Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अंगीठी से झोपड़ी में आग लगने पर वृद्ध महिला की मौत

पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंगीठी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अंगीठी से झोपड़ी में आग लगने पर वृद्ध महिला की मौत

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंगीठी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिलसंडा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गौहनिया गांव में देवकी देवी (92) खेत में झोपड़ी बनाकर रहती थी। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह परिवार से अलग रह रही थी।

यह भी पढ़ें: झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम महिला ने ठंड से निजात पाने के लिए अंगीठी जलाई थी, जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज लपटों को उठता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: यूपी के फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

कुमार ने मुताबिक दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान महिला की आग में झुलसकर मौत हो गई।

Exit mobile version