उप्र : आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि धर्मशाला के संचालक करेंगे
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में बृहस्पतिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि करने का जिम्मा इसी धर्मशाला के संचालकों ने लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी (उप्र): वाराणसी के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में बृहस्पतिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि करने का जिम्मा इसी धर्मशाला के संचालकों ने लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के चार लोगों ने यहां एक धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी मृतक की बहन ने शारीरिक रूप से असमर्थता जताते हुए वाराणसी आने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध) अवधेश पांडेय ने बताया कि चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। मृतकों में से एक 50 वर्षीय कोंडा वर्पीय की बहन लक्ष्मी से संपर्क किया गया था।
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी ने शारीरिक रूप से असमर्थता जताते हुए शव लेने से मना कर दिया है।
पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव आंध्रा धर्मशाला के संचालकों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतकों की अंत्येष्टि धर्मशाला संचालक ही करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बेरोजगारी से तंग पति ने वाराणसी में लगाया मौत को गले, पत्नी गोरखपुर में छत से कूदी