Uttar Pradesh: मैनपुरी में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप

यूपी के मैनपुरी में मंगलवार को एक युवक के फांसी के फंदे पर लटकने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2024, 9:11 AM IST

मैनपुरी: जनपद के कुरावली क्षेत्र के ग्राम दिवरई में युवक का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना कुरावली क्षेत्र के ग्राम दिवरई की है। मृतक की पहचान हर्षित गुप्ता पुत्र अलोक गुप्ता निवासी अमापुर जनपद कासगंज के रुप में की गई है। 

मौके पर जुटे लोग

जानकारी के अनुसार मृतक हर्षित गुप्ता का शव जावेद के घर पर लटका मिला। परिजनों ने शव के ऊपर तेजाब डाल कर जलाए जाने की आशंका जताई है।

मृतक हर्षित गुप्ता काफी सालों से जावेद की खाद बीज की दुकान पर काम करता था। 

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

Published : 
  • 6 August 2024, 9:11 AM IST