Uttar Pradesh: संभल जिले धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज, 14 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

संभल जिले के बनियाठेर थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया (फेसबुक) पर टिप्पणी कर धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मामला दर्ज (फाइल)
मामला दर्ज (फाइल)


संभल: संभल जिले के बनियाठेर थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया (फेसबुक) पर टिप्पणी कर धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बताया कि भूलाबाई गांव के दोनों समुदायों के तीन लोगों-- तैय्यब, जुनैद और निहाल सिंह ने दोनों समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के लिए फेसबुक पर टीका-टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रविवार की रात भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 ए (धर्म, भाषा, जाति के आधार पर दो समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर शरारत), 505 (सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में मो अनस, वाजिद खान, वासिद, सैफ अली, जाऊल, अतुल,अर्जुन, दिलशाद, नौशाद, फैजान और वाहिद की भी संलिप्तता पाई गई जिसके चलते सभी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो कोई भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 










संबंधित समाचार