Site icon Hindi Dynamite News

UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अपलोड हुए छात्रों के रोल नंबर, ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बोर्ड रिजल्ट देखने के लिये छात्रों को रोल नंबर अलॉट कर दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अपलोड हुए छात्रों के रोल नंबर, ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड से जुड़े छात्रों की एक बड़ी परेशानी खत्म हो गई है। कोरोना महामारी के कारण इस साल छात्रों के एग्जाम न होने से उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए थे, लेकिन रिजल्ट जानने के लिये जरूरी रोल नंबर अब छात्रों को अलॉट कर दिये गये हैं। यूपी बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर अब वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। 

बोर्ड को ऐसा पहली बार करना पड़ा, क्योंकि इ बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त होने के कारण छात्रों को प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके थे। लेकिन बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर अपलोड होने के बाद छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे, हालांकि रिजल्ट घोषित करने में अभी थोड़ वक्त लग सकता है।

स्‍टूडेंट्स को अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना एनरोलमेंट नंबर पाना होगा और इसी डॉक्‍यूमेंट की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा। छात्र वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या अपलोड करके अपना रोल नंबर देख सकेंगे। छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 से संबंधित अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं। बता दें कि रिजल्‍ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द एक साथ जारी किए जाएंगे। दरअसल आज डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सचिव दिव्यकांत शुक्ल एवं अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। 

इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है इसलिए रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी। 

Exit mobile version