Uttar Pradesh: अटल जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 3:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अटल जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार सुबह अपने सहयोगियों के साथ ‘लोकभवन’ में वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

लोक भवन प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को याद करते हुए कहा, ‘‘अटल जी भारत की राजनीति के ‘अजातशत्रु’ थे और उन्होंने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को उभारने के साथ देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान स्थापित किया था।’’

योगी ने कहा, ‘‘पिछले साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, सुरक्षा और सुशासन के जो नये प्रतिमान स्थापित किये हैं, उसकी आधारशिला अटल जी ने अपने शासनकाल में ही रख दी थी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य सरकारें वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मना रही हैं।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनका जन्म हुआ था, लेकिन उन्होंने (अटल) कर्म भूमि के रूप में उत्तर प्रदेश को चुनने के साथ ही यहां पर शिक्षा भी ग्रहण की। वहीं, आगरा के बटेश्वर को उनकी पैतृक भूमि के रूप में जाना जाता है।’’

योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सभी को ‘सुशासन दिवस’ की शुभकामनाएं।’’

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में वाजपेयी की एक कविता ‘‘आओ फिर से दीया जलाएं....,’’ साझा करते हुए कहा, ‘‘वैश्‍विक पटल पर देश को सशक्त पहचान दिलाने वाले प्रखर राजनेता, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! समस्त देश व प्रदेशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हुआ।

No related posts found.