न्यूयॉर्क में आतंकी ट्रक ड्राइवर के हमले में 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की आलोचना

अमरीका के लोअर मैनहटन में एक आतंकी ट्रक ड्राइवर ने कम से कम 8 लोगों की जान ले ली। ट्रक की इस टक्कर में 12 अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की।

Updated : 1 November 2017, 11:33 AM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: अमरीका के लोअर मैनहटन में एक आतंकी ट्रक ड्राइवर ने कम से कम 8 लोगों की जान ले ली। ट्रक की इस टक्कर में 12 अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया। मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं।

न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक 29 वर्षीय ट्रक ड्राइवर जब एक स्कूल बस में टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस ने उसके पेट में गोली मारी और उसे हिरासत में ले लिया। स्कूल बस से टक्कर में दो बच्चे और दो व्यस्क घायल हो गए। आठ में से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आतंकी हमले में मारे गए 8 लोगों में से 1 बेल्जियम और 5 अर्जेंटीना के नागरिक हैं। वहीं पुलिस की गोली से घायल 29 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। वह उज्बेकिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री मोदी इस हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया। मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की। 
 

Published : 
  • 1 November 2017, 11:33 AM IST

Related News

No related posts found.