US Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका में वोटिंग शुरू, इस शहर में पड़ा पहला वोट, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें वोटिंग से जुड़ी पल-पल की ताजा अपडेट।

वोट देते मतदाता
वोट देते मतदाता


वाशिंगटन: अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहला वोट अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्य न्यू हैंपशायर में डाला गया है।

चुनावी सर्वे के मुताबिक न्‍यू हैम्‍पशायर राज्‍य में डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बिडेन अपने प्रतिद्वंद्वी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से काफी आगे हैं। अमेरिका का यह चुनाव ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी अहम है।

यह भी पढ़ें | अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, जानिये डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन में किसका पलड़ा भारी

इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन आमने सामने हैं और दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में से कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना जायेगा।

बता दें कि अमेरिका में सितंबर से ही पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान किया जा रहा है। वहीं अब तक तकरीबन 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। उन्होंने पोस्टल बैलेट से ही अपना मतदान किया। वहीं बाकि बचे लोग आज मतदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | US Election: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर, जो बाइडेन ने कही ये बड़ी बात










संबंधित समाचार