US Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका में वोटिंग शुरू, इस शहर में पड़ा पहला वोट, जानिये ताजा अपडेट

अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें वोटिंग से जुड़ी पल-पल की ताजा अपडेट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 4:12 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहला वोट अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्य न्यू हैंपशायर में डाला गया है।

चुनावी सर्वे के मुताबिक न्‍यू हैम्‍पशायर राज्‍य में डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बिडेन अपने प्रतिद्वंद्वी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से काफी आगे हैं। अमेरिका का यह चुनाव ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी अहम है।

इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन आमने सामने हैं और दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में से कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना जायेगा।

बता दें कि अमेरिका में सितंबर से ही पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान किया जा रहा है। वहीं अब तक तकरीबन 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। उन्होंने पोस्टल बैलेट से ही अपना मतदान किया। वहीं बाकि बचे लोग आज मतदान कर रहे हैं।

No related posts found.