

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें कैसे चेक करना है अपना रिजल्ट।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम बीते कल यानि शुक्रवार को जारी कर दिया है।अभ्यर्थी इस रिजल्ट को यूपीएससी की ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in पर जाकर अपना नाम और रोल नंबर एंटर करके देख सकते हैं।
बता दें कि यह परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी। मेंस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा।
बता दें कि जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास हुए थे अब उन्हें डिटेल्स एप्लीकेशनर फॉर्म (DAF) भरना होता है। यह फार्म जो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर 24 दिसंबर, 2020 से 5 जनवरी, 2021 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।