नई दिल्लीः यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी सीडीएस 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी ने यह रिजल्ट कल जारी किया था, जिसमें 349 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, कैंडिडेट्स की भर्ती रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर हुआ था, जिसमें आदित्य कुमार नाम के कैंडिडेट ने पहली रैंक हासिल की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सीडीएस में इंडियन नेवल अकेडमी (INA), एयरफोर्स अकेडमी (AFA) और इंडियन मिलिस्ट्री अकेडमी (IMA) के लिए भर्ती हुई। जिसमें भर्ती संख्या कुछ इस प्रकार है-IMA: 2534, INA: 900 और AFA: 613। जिसमें 349 उम्मीदवार का सिलेक्शन हुआ।
यूपीएससी सीडीएस के टॉपर्स
यूपीएससी के इस एग्जाम में आदित्य कुमार ने पहला रैंक हासिल किया तो वहीं दूसरे और तीसरे रैंक में निशांत कुमार और विपुल बुदानिया का नाम आया है। इसके अलावा अन्य रैंक पर क्रमशः तनिश गोयल, हरदीप सिंह, नवनीत भट्ट, विकास आसवाल, अभय तिवारी, अंकित और ललित सिकरवार है। इन सभी कैंडिडेट्स ने यूपीएससी सीडीएस एग्जाम में टॉप किया है।
सिंतबर में हुई परीक्षा
यूपीएससी के सीडीएस का एग्जाम पिछले साल 2024 के सितंबर महीने में हुआ था। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में पास हुए हैं उन्हें जल्द ही जॉइनिंग लेटर्स मिल जाएंगे और ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स के लिए रवाना कर दिए जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर जाएं और व्हाट्स न्यू पर क्लिक करें। इसके बाद 'फाइनल रिजल्ट-सीडीएस एग्जाम (2) 2024' पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें। अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

