Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather: यूपी में इस दिन से आगरा-लखनऊ समेत इन जिलों में होगी जमकर बरसात, ओलावृष्टि, लौटेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बिगड़ने जा रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather: यूपी में इस दिन से आगरा-लखनऊ समेत इन जिलों में होगी जमकर बरसात, ओलावृष्टि, लौटेगी ठंड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की आंखमिचौली लगातार जारी है। बीते कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। यूपी में अगले दो दिन तक आसमान साफ रहेगा, इसके बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो से तीन दिनों के बाद यूपी में बारिश भी होगी और ओले भी गिरेंगे मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 01 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा जिसके चलते ज्यादातर राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

यह भी पढें: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, कई सीनियर IAS अफसरों के तबादले

मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी में मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है कि 1 मार्च से 3 मार्च के तक आंधी-पानी और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। हालांकि, 4 मार्च से मौसम में सुधार होने लगेगा। 

Exit mobile version