गैंगस्टर और कुख्यात इनामी बदमाश रोहित त्रिपाठी को यूपी एसटीएफ ने प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और लूट समेत कई आपराधिक वारदातों में वांछित कुख्यात इनामी अपराधी को प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2020, 6:08 PM IST

लखनऊ: आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और लूट समेत कई आपराधिक वारदातों में वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी को प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि आरोपी किसी दूसरी घटना के लिये रेकी में लगा हुआ है और किसी अपराध को अंजाम दे सकता है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित त्रिपाठी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ के थाना लालगंज में कई संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं।

एसटीएफ का कहना है कि आरोपी पिछले 3-4 सालों से जरायम की दुनिया में सक्रिय है। 2017 में रोहित अपने साथी इमरान के साथ लूट के एक मामले में जेल जा चुका है। वही 2018 में प्रतापगढ़ में ही चेकिंग के दौरान अपने साथी इमरान संग पुलिस पार्टी पर फायर भी कर चुका है। जिसमे ये जेल भी गया था।

आज एसटीएफ को इसके खरियन का पुरवा गांव मे छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर दबिश देकर इसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
 

Published : 
  • 22 July 2020, 6:08 PM IST