UP State Teachers Award: महराजगंज के ये अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षक दिवस पर मिलेगा सम्मान, देखिये सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये महराजगंज जनपद से किस अध्यापक को मिलेगा यह सम्मान

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2022, 12:56 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इस बार उत्तर प्रदेश के 75 अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिये चुना गया, जिसमें महराजगंज से एक अध्यापक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: UP State Teachers Award: यूपी के 75 अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, देखिये पूरी सूची

महराजगंज के श्रेष्ठ अध्यापक के रूप में अनिरुद्ध कुमार निराला, सहायक अध्यापक को भी राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिये चुना गया है। अनिरुद्ध कुमार निराला वर्तमान समय में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआंचाफ (संविलियन) विकास खंड पनियारा में तैनात हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अनिरुद्ध को सम्मानित किया जायेगा।

शिक्षक दिवस के मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य अध्यापक पुरस्कार  के चयनित किये गये 75 अध्यापकों में से 10 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर लोक भवन में सम्मानित करेंगे, जबकि अन्य 65 शिक्षकों को उनके जिलों में पुरस्कृत किया जाएगा। 

बता दें कि यूपी सरकार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों/अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओं के चयन के लिए वेब पोर्टल के माध्यम से 16 अप्रैल से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रत्येक जनपद से एक श्रेष्ठ अध्यापक को पुरस्कार के लिये चुना गया है।

No related posts found.