योगी आदित्यनाथ: महापुरुषों के नाम पर सरकारी छुट्टियां बंद होनी चाहिए
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर सरकारी छुट्टियां बंद की जाएगी।
लखनऊ: अंबेडकर जयंती के अवसर पर महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों की परंपरा बंद होगी। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इस फैसले से कुछ लोगों को आपत्ति होगी लेकिन यह किया जाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी और मायावती ने बाबा साहब की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्कूलों में महापुरुषों के नाम पर छुट्टी के जन्मदिन पर बच्चों को स्कूल में उनकी जीवनी पढ़ाई जानी चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए और स्कूल खोलकर महापुरुषों के बारे में बताया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने गरीब दलित छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति का भी ऐलान किया। योगी ने कहा कि मोदी ने अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाया है। अब भारतीय जनता पार्टी दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की तैयारी कर रही है। इसी के साथ योगी ने 2022 तक हर दलित के पास घर होने का दावा किया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का “हल्ला बोल”