पांचवें चरण में 57.36 फ़ीसदी मतदान, पढ़िये..किस जिले में कितना हुआ मतदान

पांचवें चरण के तहत 11 जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सुलतानपुर अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीरनगर के 51 सीटों पर 57.36 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2017, 8:43 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को समपन्न हो गया। इस चरण में कुल 57.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिले वार मतदान प्रतिशत

अंबेडकरनगर : 64.71
अमेठी : 56.5
बस्ती  : 58.07
बहराइच : 60.00
बलरामपुर : 53.00
फैजाबाद : 63.00
गोंडा : 58.14
संतकबीरनगर : 52.51
श्रावस्ती : 64.00
सिद्धार्थनगर : 52.40
सुलतानपुर : 60.00

पांचवें चरण में 51 निर्वाचन क्षेत्रों में 617 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटरों ने ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया।। 

 

No related posts found.

No related posts found.