

पांचवें चरण के तहत 11 जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सुलतानपुर अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीरनगर के 51 सीटों पर 57.36 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को समपन्न हो गया। इस चरण में कुल 57.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिले वार मतदान प्रतिशत
अंबेडकरनगर : 64.71
अमेठी : 56.5
बस्ती : 58.07
बहराइच : 60.00
बलरामपुर : 53.00
फैजाबाद : 63.00
गोंडा : 58.14
संतकबीरनगर : 52.51
श्रावस्ती : 64.00
सिद्धार्थनगर : 52.40
सुलतानपुर : 60.00
पांचवें चरण में 51 निर्वाचन क्षेत्रों में 617 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटरों ने ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया।।
No related posts found.
No related posts found.