Site icon Hindi Dynamite News

UP News: मैनपुरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: मैनपुरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मैनपुरी के भोगांव में शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय हेमराज के रूप में हुई है। वह देवरिया के एक कॉलेज में कार्य करते थे।  

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, शाहजहांपुर में 12 लोगों की दर्दनाक मौत 

पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि हेमराज 15 दिन पहले अपने घर आए थे। वह भोगांव स्थित अपने आवास से मूल गांव हरगनपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में देवीपुर नहर पुलिया के पास उनकी हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें- चोरी के ऑटो संग अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बदायूं में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या

बदायूं जिले के एक गांव में कचरे के ढेर को साफ करने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने पीट-पीटकर 60 वर्षीय एक व्यक्ति को मार डाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कचरे के ढेर को साफ करने को लेकर हुई बहस में पड़ोसियों ने 60 वर्षीय रामानंद और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में घायल रामानंद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version