Murder in Mainpuri: मैनपुरी में पत्रकार की उसके पिता ने गोली मारकर की हत्या, जानिये हिंसक विवाद की जड़

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी जिले के औंछ क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक पत्रकार की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजीव यादव (फाइल फोटो)
राजीव यादव (फाइल फोटो)


मैनपुरी: मैनपुरी जिले के औंछ क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक पत्रकार की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओरछा कस्बे के निवासी एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के स्थानीय संवाददाता राजीव यादव को उसके पिता विजयपाल ने बुधवार शाम आपसी विवाद के बाद राइफल से गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि यादव की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अपने बेटे की हत्या करने के बाद विजयपाल थाने पहुंचा और अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिजन के मुताबिक विजयपाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजीव यादव की अपने घर के बाहर मोबाइल फ़ोन की दुकान थी, लेकिन उसके पिता विजयपाल उसे वहां से दुकान हटाने के लिए कहते थे । इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया और पाल ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार