Site icon Hindi Dynamite News

UP News: सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के शिवगढ क्षेत्र में रविवार रात बरात जा रहे डीजे वाहन से एक कार टकरा गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर (Sultanpur) जिले के शिवगढ क्षेत्र में रविवार देर शाम कार और डीजे ले जा रहे वाहन में हुयी भिड़ंत में एक बाराती की मौत हो गई जबकि तीन अन्य सवार घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अयोध्या (Ayodhya)जिले के कुमारगंज से रविवार को शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के पास एक बरात आ रही थी। बरात दुर्गापुर-कंधईपुर रोड से शिवगढ़ (Shivgarh) की ओर जा रही थी। रास्ते में दरपीपुर मोड़ के पास डीजे से एक कार की टक्कर हो गई। टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार पर सवार अयोध्या जिले के पिठला कुमारगंज निवासी अजय सिंह (45) की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में एसओजी ने गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़,जानिए पूरा मामला

हादसे में कार पर सवार आजाद सिंह व बल्दीराय सीएचसी पर तैनात डॉ. शशि प्रकाश सिंह समेत एक अन्य घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शिवगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Exit mobile version