Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा और बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 October 2024, 4:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा और बवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सभी से पक्षों के लोगों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कदम उठाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की यह घटना प्रशासन की नाकामी के कारण हुई है। 

सपा प्रमुख ने कहा कि बहराइच की यह घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार को जुलूस से पहले उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्हें यह देखना चाहिए था कि उचित सुरक्षा थी या नहीं।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कि धार्मिक यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम पर जो भी बजाया जा रहा था, उसकी निगरानी पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए थी। यह समझना भी प्रशासन का काम था कि जो भी बजाया जा रहा था, क्या वो उचित था? उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सरकार और प्रशासन की गलती है।

उन्होंने कहा कि सरकार को न्याय करना चाहिये। जिस समय यह यात्रा निकाली जा रही थी, उस समय शासन को ध्यान देना चाहिये था कि उस रूट पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी भी थी या नहीं? यह घटना शासन की चूक का नतीजा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सभी लोगों को कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में काम करना चाहिये।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 14 October 2024, 4:16 PM IST