Site icon Hindi Dynamite News

UP News: लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, फ्लाइट से पलिया पहुंचे मंत्री

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से लखनऊ के बीच हवाई सेवा का सोमवार को शुभारंभ हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, फ्लाइट से पलिया पहुंचे मंत्री

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से लखनऊ के बीच हवाई सेवा का सोमवार को शुभारंभ हो गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पहली फ्लाइट से पलिया पहुंचे। आठ सीटर विमान पलिया के मुंजहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरा। 

पर्यटन मंत्री ने बताया ऐतिहासिक क्षण

हवाई पट्टी के टर्मिनल हाल में प्रेस वार्ता आयोजित हुई। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हवाई सेवा शुरू होने को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश के पर्यटक दुधवा आसानी से पहुंच सकेंगे। 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जल्द ही शासन अयोध्या से कुंभ, अयोध्या से नैमिष और अयोध्या से गोरखपुर के लिए भी इसी तरीके की हवाई यात्रा सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version