UP Health Services: यूपी में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, सड़क पर एम्बुलेंस को धक्का मारने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के कई प्रयास किये जा रहे है और सरकार इसको लेकर बड़े दावे भी करती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राज्य में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2023, 1:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बड़े दावे किये जाते हैं। हालांकि सरकार द्वारा राज्य में अव्वल स्वास्थ्य सेवाओं के लिये कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस दिशा में नये प्रयास भी जारी है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने राज्य में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। यह वीडियो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंता में डालने वाला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बीच सड़क पर कुछ लोगों को 108 एम्बुलेंस को धक्का मारते देखा जा सकता है। संबंधित विभाग के कर्मचारियों के साथ आम राहगीर भी एम्बुलेंस को धक्का देते दिख रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक यह वीडियो कानपुर देहात का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कानपुर देहात में रसूलाबाद नगर पंचायत कार्यालय के पास सड़क पर एक 108 एम्बुलेंस अचानक खराब हो गई, जिसके बाद लोगो को इसे धक्का देना पड़ा।

हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी कि खराब एम्बुलेंस में कोई मरीज था या नही अथवा क्या यह एम्बुलेंस किसी मरीज को लेने जा रही थी? स्थिति जैसी भी हो लेकिन बीच सड़क पर एम्बुलेंस का खराब हो जाना चिंता में डालने वाला जरूर है।

No related posts found.