Site icon Hindi Dynamite News

राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल अपनी ही सरकार के गुणगान में जुटीं

सूबे की मंत्री अनुपमा जायसवाल ने देवरिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि बेसिक विद्यालयों के नामांकन के प्रयास जारी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल अपनी ही सरकार के गुणगान में जुटीं

देवरिया: प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री व देवरिया जनपद की प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल ने तीन माह में सरकार द्वारा राज्य और क्षेत्र में किये गए विभिन्न तरह के जनहित कार्यो के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी और सरकार की जमकर तारीफ़ की।

डाक बंगले में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेसिक विद्यालयों में नामांकन हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, जिसका अच्छा परिणाम भी आ रहा है। हमने एक करोड़ बीस लाख बच्चो के लिए पुस्तकें, ड्रेस आदि की बेहतर व्यवस्था की है।

हम आंगनवाड़ी की व्यवस्था में गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं, जो जल्दी ही सबको नजर आय़ेगा।

Exit mobile version