Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: संतकबीर नगर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Crime: संतकबीर नगर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत

संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महदइया जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। उसकी पहचान 26 वर्षीय रामदरश चौधरी उर्फ सनी देवल के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार सुबह के समय कुछ लोगों ने बखिरा थाना के बिहारे गांव के बगल में स्थित महदइया जंगल में बेल के पेड़ पर एक युवक का शव लटकते हुए देखा। यह देखकर इन लोगों ने शोर मचाया। इस पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी। सीओ व एसओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। स्वजन व गांव के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बखिरा थाना के बिहारे गांव निवासी 26 वर्षीय रामदरश चौधरी उर्फ सनी देवल पुत्र राजेंद्र चौधरी शराब का शौकीन था। उसकी अभी शादी नही हुई थी। मजदूरी करके अपना खर्च चलाता था। गत 12 अप्रैल यानी शनिवार को शाम के करीब पांच बजे वह घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं आया।

इस पर स्वजन उसे खोजने लगे लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को सुबह के समय कुछ लोग शौच के लिए गांव से निकले थे। इन्होंने गांव के बाहर महदइया जंगल में बेल के पेड़ में रस्सी से लटकता हुए एक युवक का शव देखा। इनके शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे।

इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अलावा क्षेत्राधिकारी-मेंहदावल सर्वदमन सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्वजन व गांव के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version