UP: जानिये यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू क्यों बोले- CM योगी लें सबसे पहले कोरोना वैक्सीन

डीएन ब्यूरो

देश भर में दो दिनों बाद कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत होने जा रही है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम योगी को सबसे पहले कोरोना वैक्सनी लेने की सलाह दी है, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है माजरा

अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष


लखनऊ: देश भर में दो दिन बाद यानि 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत होने जा रही है। सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की युद्द स्तर पर की जा रही तैयारियों के बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सबसे पहले कोरोना वैक्सनी लेने की मांग की है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने एक ताजा बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लेने की मांग की है। अजय कुमार का कहना है कि यदि सीएम योगी सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लेते हैं तो राज्य की जनता में कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे हर तरह के संदेह खत्म हो जायेंगे। जनता के बीच हर तरह के भ्रम को खत्म करने के लिये सीएम योगी को सबसे पहले अपना कोरोना टीकाकरण करवाना चाहिये। 

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले खुद को टीका लगवाकर प्रदेश में वैक्सीनेशन की शुरुआत करें, ताकि लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह न रहे।

यह भी पढ़ें | Covid-19 Vaccination: मिलिये, उत्तर प्रदेश में कोरोना का पहला टीका लगाने वाली इन शख्सियतों से










संबंधित समाचार