योगी कैबिनेट की चौथी बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को चौथी कैबिनेट बैठक लखनऊ के लोकभवन में होगी। इस बैठक में कई मुद्दे शामिल है जिन पर फैसला होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2017, 1:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की चौथी कैबिनेट बैठकआज शाम 5 बजे लोकभवन में होगी।

इससे पहले हुई तीनों कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार कई बड़े और अहम मुद्दों पर फैसला कर चुकी है। योगी सरकार की इस बैठक से भी बड़े मुद्दों पर फैसले लेने की उम्मीद है। 

महत्वपूर्ण मामले

1.  17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल के पहले सत्र बुलाने पर मुहर लग सकती है।

2.  सरकारी कर्मचारियों की तबादला नीति पर भी चर्चा होने की सम्भावना है।

3.  भाजपा के लोक संकल्प पत्र में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने के वादे से जुड़ा राजस्व विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। 

4.  पारदर्शिता बरतने के लिए ई-टेंडरिंग का प्रस्ताव पास हो सकता है।

No related posts found.