यूपी निकाय चुनाव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अलीगढ़ में जबरदस्त रोड शो, जनता में भारी जोश

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में जबरदस्त रोड शो किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त रोड शो किया। इस मौके पर अखिलेश यादव का यहां भव्य स्वागत किया। अखिलेश के रोड शो को लेकर जनता में जबरदस्त जोश देखने को मिला। रोड शो के बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

अलीगढ़ से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव सोमवार को सपा के महापौर पद के प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में रोड शो के लिए अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने जमालपुर पुल से एएमयू के सेंटेनरी गेट तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक का रोड किया, जिसमें लोगों में अखिलेश यादव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। 

उन्होंने अलीगढ़ की जनता से नगर निकाय चुनाव में सपा के महापौर पद के प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह समेत सभी प्रत्याशियों को पक्ष में मतदान करने की अपील की।

रोड शो के बाद प्रेस से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर कई तंज कसे। उन्होंने भाजपा पर जनता से झूठे वादे करने और ठगने का भी आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली का एक भी कारखाना लगाया हो तो बताएं? जो समाजवादी सरकार में कारखाना लगा भी था उससे बनने वाली बिजली को भी महंगे रेट पर खरीदने दे रहे है। 

अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में सीवेज सिस्टम तक नहीं है। अभी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैसे होगा उसका कोई रास्ता नहीं है। हाउस टैक्स सरकार ले रही है उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दे पा रही है।










संबंधित समाचार