UP Board 10th Exam 2022 Toppers: कानपुर के प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर, दूसरे नंबर पर दो छात्राएं, देखिये टॉपर्स लिस्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। कानपुर के प्रिंस पटेल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के टॉपर बने हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर
प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। कानपुर के प्रिंस पटेल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के टॉपर बने हैं। प्रिंस पटेल को 97.67 फीसदी नंबर मिले हैं। दूसरे नंबर पर दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से बाजी मारी है।

दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाह रहीं। तीसरे नंबर पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा रहे।

टॉपर्स की सूची

1) प्रिंस पटेल
2) संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाह
3) अनिकेत शर्मा
4) आस्था सिंह और पलक अवस्थी 
5) प्रांशी द्विवेदी और शीतल बर्मा समेत पांच छात्र पांचवें नंबर पर रहे
6) शीतल बर्मा, अथर्व श्रीवास्तव
7) इशिता शर्मा और इशित यादव 
8) अजय प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार
9) शिवा, अभय पटेल, नैंसी बर्मा 
10) अभय, हर्षिता, आस्था और आशू

यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में भी लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.69 लड़कियां पास हुई जबकि 85.25 फीसदी लड़के पास हुए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे।
 










संबंधित समाचार