उन्नाव रेप केस में बड़ा खुलासा: CBI जांच में तत्कालीन DM और दो SP दोषी, सेंगर की मदद का आरोप

डीएन ब्यूरो

चर्चित रहे उन्नाव रेप केस में सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। तत्कालीन जिलाधिकारी और दो एसपी पर रेप के दोषी पाये जा चुके कुलदीप सिंह सेंगर की मदद का दोषी पाया गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

तीनों दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश
तीनों दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश


लखनऊ: यूपी के चर्चित और हाई प्रोफाइल उन्नाव रेप केस में सीबीआई की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस जांच में तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी पुष्पांजलि और नेहा पाण्डेय को कुलदीप सिंह सेंगर की मदद का दोषी माना गया है। सीबीआई जांच में पता चला है कि रेप पीड़िता की शिकायत और बयान के बाद भी इन महिला अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और इसके विपरीत आरोपी की मदद की।

इस चर्चित रेप केस में तत्कालीन और पूर्व भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया जा चुका है। सीबीआई ने कुलदीस सिंह सेंगर को मदद के दोषी पाये गये तीनों अफसरों के खिलाफ राज्य सरकार से विभागीय जांच के साथ ही बड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।

अदिति सिंह 2009 बैच की आईएएस अफसर है। वह 24 जनवरी 2017 से 26 अक्टूबर 2017 तक उन्नाव में जिलाधिकारी तैनात थीं। वहीं, 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी पुष्पांजलि सिंह भी उन्नाव की एसपी थीं। 2009 बैच की आईपीएस नेहा पांडेय भी उन्नाव में एसपी रहीं। जांच में सामने आय़ा कि रेप पीड़िता ने अलग-अलग अवसरों पर इन अधिकारियों से कई बार शिकायत की। लेकिन उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जब कुलदीप सिंह सेंगर की शह पर पीडिता के पिता को पीटा गया और बाद में मौत हो गयी तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की गयी। 

सीबीआई जांच में दोषी पायी गयी अदिति सिंह अभी हापुड़ जिले की डीएम हैं। पुष्पांजलि वर्तमान समय में एसपी रेलवे गोरखपुर हैं जबकि नेहा पांडेय आईबी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है। सीबीआई ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच की भी सिफारिश की है। 

जांच में इन अफसरों पर मिलीभगत करने समेत आरोपियों को बचाने का बड़ा आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि रेप पीड़िता ने DM और SP से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने केस दर्ज नहीं किया। गौरतलब है कि इस मामले में बाद में रेप पीड़िता के पिता की हत्या भी हुई थी। 
 










संबंधित समाचार