

उन्नाव गैंग रेप केस की वजह से पहले से ही बैकफुट पर खड़ी बीजेपी की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ गई है, अब पार्टी के नेता ने ही सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिए है। पढ़िये पूरी खबर ..
लखनऊ: उन्नाव गैंग रेप मामले में एक भाजपा नेता आईपी सिंह ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा हैं कि सीएम योगी ने किसी बड़े शख्स के दबाव में आकर आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी को टाला।
आईपी सिंह ने ने इस मामले में एक ट्वीट किया है, जिसमे उन्हों लिखा है कि मामला सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करने का फैसला ले लिया था। उनकी सीएम कार्यालय में गिरफ्तारी होती। इसके अलावा सीएम योगी ने मामले में उन्नाव की एसपी को भी निलंबित करने का फैसला कर लिया था, लेकिन अचानक एक बड़े व्यक्ति के हस्तक्षेप से मामला लंबित हो गया, जिसका खामियाजा पूरी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो बड़ा नेता कौन है।
कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करने का फैसला
पूज्यनीय योगीजी ने ले लिया था और
CM officeमें गिरफ्तारी होती साथ2 उन्नाव कप्तान को निलंबित करना महाराज जी
ने तयकर लिया था लेकिन अचानक एकबड़े व्यक्ति के हस्तकक्षेप से मामला लंबित हो गया जिसका खामियाजा पूरी पार्टी ने भुगता— IP Singh (@ipsinghbjp) April 11, 2018
हालाँकि बीजेपी उनके इस ट्वीट से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "आईपी सिंह पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन वो पार्टी के कार्यकर्ता जरूर हैं। मुख्यमंत्री क्या तय करते हैं, क्या फैसला लेते हैं? आईपी सिंह इसे जानने के अधिकारी नहीं हैं। आईपी सिंह का दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है। यह उनका व्यक्तिगत मत है, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, यहां किसी का भी दबाव कानून के आड़े नहीं आता."
गौरतलब है कि योगी सरकार ने अब आरोपी विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है। इसके अलावा सरकार ने सीबीआई को इस मामले के जाँच के आदेश दे दिए है।
No related posts found.