उन्नाव: मामूली विवाद में ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, तीन आरोपी हत्थे चढ़े

उन्नाव में ऑटो रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 June 2024, 11:36 AM IST
google-preferred

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ऑटो रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी हत्या के बाद फरार हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 28 मई को सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा चौराहे के पास देर रात कुछ दबंगों ने आटो रिक्शा चालक की पीट पीटकर कर हत्या कर दी थी। 

आटो रिक्शा चालक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी दोस्त हैं, इनके नाम प्रभात सविता, आलोक रावत, आकाश राठौर है। इन्होंने मामूली कहासुनी पर ऑटो ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला था।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक सियाराम से मामूली बात कर गाली गलौच हुई थी। फिर हम तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

इस मामले पर सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया की तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अभी भी इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की मामूली बात पर ऑटो ड्राइवर से बहस हुई थी। बाद में बात बढ़ती चली गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। 

Published : 
  • 1 June 2024, 11:36 AM IST