उन्नाव: कार से दिल्ली आ रहे पांच दोस्तों की सड़क हादसे में हुई मौत, सड़क पर मची चीख पुकार

यूपी के अयोध्या से दिल्ली लौट रहे पांच दोस्तों की उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 July 2024, 8:01 AM IST
google-preferred

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 100 से भी ज्यादा की रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो कार एक ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पांच दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के समय चालक पीछे की सीट पर बैठा था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।

डाइनामाइट न्यूज के अनुसार अयोध्या जिले के थाना मयाबाजार के विलासपुर निवासी अरविंद सिंह (40) पुत्र भगवान सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका एक मकान दिल्ली में भी है। वहां परिवार के ही कुछ लोग रहते हैं। मंगलवार को वह पड़ोसी वैभव पांडेय (35), अनुज पांडेय (40), मनोज सिंह (45) पुत्र समरबहादुर, चालक आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाईलाल और बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के गांव रजवापुर निवासी दोस्त महेंद्र (38) पुत्र राजकुमार सिंह के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली गए थे। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक्सप्रेस-वे के रास्ते अयोध्या लौट रहे थे। 

वापस लौटते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पांच दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर चीख पुकार मच गई। भीषण हादसे में कार का कचूमर बन गया। 

Published : 
  • 19 July 2024, 8:01 AM IST

Related News

No related posts found.