Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में चोरों ने नगदी सहित जेवर पर किया हाथ साफ

यूपी के फतेहपुर में चोरों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में चोरों ने नगदी सहित जेवर पर किया हाथ साफ

फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना (Asother Police Station ) के कस्बा क़िलापर वार्ड नम्बर 2 में चोरों (Thieves) ने एक घर में घुसकर लाखों के नकदी और आभूषण (Cash and Jewelery) चुरा (Stole) लिए। पीड़ित जगत पाल ने पुलिस (Police) को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह परिवार के साथ शुक्रवार रात करीब 12 बजे के आसपास घर में बने ऊपर वाले कमरे में सो गये।

जगत पाल ने बताया कि जिस कमरे में सो रहा था उस कमरे के मेज पर मकान के सभी कमरों की चाभी रखी रही। गर्मी होने के कारण वे कमरे की खिड़की खोलकर सो रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज सुबह शनिवार को जब उठकर देखा तो मकान के नीचे कमरे का ताला खुला था और अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें दुकान के बिक्री के रखा करीब 70 हजार रुपए नकद और करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का जेवर चोर ने चोरी कर लिए। पीड़ित के सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। 

पुलिस का बयान

इस मामले में थाना प्रभारी विंनोद कुमार मौर्य ने बताया कि एक व्यक्ति जगत पाल ने तहरीर दी कि उनके घर पर बीती रात चोरों ने लाखों की नकदी, गहने चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version