Site icon Hindi Dynamite News

CBSE Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, फरवरी 2021 तक नहीं होंगी परीक्षाएं

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण फरवरी 2021 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, फरवरी 2021 तक नहीं होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा आज देश भर के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों संग ऑनलाइन बातचीत होनी प्रस्तावित थी, ऐसे में इश बात की संभावना जतायी जा रही थी कि शिक्षा मंत्री मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। लेकिन इस बातचीत में रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ किया कि कोरना संक्रमण के कारण हम फरवरी 2021 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नहीं करा पाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज यहाँ शिक्षा संवाद के 22वें संस्करण के तहत शिक्षकों के साथ लाइव इंटरैक्शन में ऑनलाइन शिक्षा, बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, मूल्यांकन के स्वरुप, शिक्षकों की ट्रेनिंग और शिक्षा संबंधी अन्य मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की।

शिक्षा मंत्री ने देश के शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए आगामी 2021 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि कहा देश के कई सीबीएसई स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इसलिए ऑनलाइन परीक्षाएं संभव नहीं हैं। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम फरवरी 202 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। परीक्षाओं का ऐलान बाद में किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षकों के संग चर्चा शुरू की। इस दौरान उन्होंने टीचर्स से कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखने को मिलेगी तब, तो वे अधिक कुशल हो जाएंगे। वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने कहा,‘स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए योग का अभ्यास बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के उत्थान में मदद करते है। 

कोरोना महामारी के दौरान समय पर परीक्षा आयोजित करने की पहल के तहत शिक्षा मंत्री ने देश भर के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग स्तर पर मंगलवार को बाचतीत की और कई सवालों के जबाव दिये।

Exit mobile version