Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी बोले – सबसे पहले करूंगा 1 लाख रोजगार की व्यवस्था

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने आज शहर के एक निजी होटल में प्रेस से मुखातिब होते हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी बोले – सबसे पहले करूंगा 1 लाख रोजगार की व्यवस्था

भीलवाड़ा: लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने आज मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी मुद्दे व भविष्य की कार्य योजना मीडिया को बताई। 

सीपी जोशी ने कहा कि मैं पिछला चुनाव यहां पानी की समस्या के निराकरण के मुद्दे पर लड़ा था और निराकरण किया भी, अब मैं बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहा हूं। आज कांग्रेस चुनौतियों से मुकाबला कर रही है, इसलिए मैंने चुनाव लड़ना सहर्ष स्वीकार किया। इन परिस्थितियों में सभी को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए।

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं। डॉक्टर सीपी जोशी वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक भीलवाड़ा के सांसद रहने के साथ ही केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। इस बार कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर सीपी जोशी को पुन: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 2009 में पानी की समस्या पर मैंने चुनाव लड़ा। उस समस्या का मैंने निराकरण किया। 

अब मैं बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि जिस स्टेज में आज पार्टी देश में चुनौतियों का मुकाबला कर रही है, वहां सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि सीपी जोशी को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया। 10 से 15 अप्रैल के बीच ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के लोगों के मैंने सजेशन लिए, जिसमें 73 हजार 277 लोगों के सुझाव आए। सुझावों में सबसे ज्यादा सुझाव भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बेरोजगारी व रोजगार उपलब्ध करवाने का आया है।

जब तक लोकसभा क्षेत्र में रोजगार सृजन नहीं होगा तब तक अपने इलाके में लोगों के जीवन में परिवर्तन नहीं हो सकता हैं। मैं चुनाव प्रचार में भी लोगों के बीच एक लाख रोजगार पैदा करने के मुद्दे को लेकर जा रहा हूं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, महेश सोनी और अनिल डांगी मौजूद रहें।

Exit mobile version