हिमा दास ने वर्ल्‍ड जूनियर एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने गुरूवार को अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ वह विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई। पूरी खबर..

Updated : 13 July 2018, 9:05 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वर्ल्‍ड अंडर 20 एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने गोल्‍ड जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा दास ने गुरूवार को अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ वह विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई। 

हिमा दास तिरंगा लहराते हुए

 

18 वर्षीय हिमा ने फाइनल में 51.46 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। हिमा दास से पहले भारत की किसी भी महिला ने विश्व चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर गोल्ड मेडल नहीं जीता था। 

हिमा के गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने के लिए हमारी शानदार स्प्रिंट स्टार हिमा दास को बधाई। विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक गोल्ड है। यह असम और भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है; हिमा से अब ओलंपिक में पदक का इंतज़ार

Published : 
  • 13 July 2018, 9:05 AM IST

Related News

No related posts found.