पड़ोसी देश नेपाल में हेलीकॉप्टर से टकराया विमान, दो की मौत
नेपाल के लुकला हवाई अड्डे पर समिट एयर का एक विमान हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई। समिट एयर का विमान हवाई अड्डे पर खड़े मानंग एयर के एक हेलीकॉप्टर से टकराने के कारण हादसा हुआ।
काठमांडू: नेपाल के लुकला हवाई अड्डे पर रविवार सुबह समिट एयर का एक विमान हेलिकॉप्टर से टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान हवाई अड्डे पर सामान्य स्थिति में खड़ा था।
Nepal: 2 people killed, 5 injured in Summit Air flight crash at Tenzing–Hillary-Lukla airport. The aircraft had collided with a parked chopper at the airport.
यह भी पढ़ें | नेपाल में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल
— ANI (@ANI) April 14, 2019
स्थानीय अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि समिट एयर का विमान (9एन-एएमएच) हवाई अड्डे पर खड़े मानंग एयर के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। समिट एयर का विमान लुकला से काठमांडू जा रहा था।
ज्ञात हो कि लुकला हवाई अड्डा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोमोलंगमा का निकटतम हवाई अड्डा है जबकि अप्रैल-मई का समय नेपाल में पर्वतारोहण के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है।
यह भी पढ़ें |
Nepal Helicopter Crash: नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दर्दनाक हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत, जानिये कौन थे सवार
गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले फरवरी में भी एक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था। जिसमें नेपाल के पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।