Site icon Hindi Dynamite News

Agra-Mathura Highway पर बड़ा सड़क हादसा, बस-मेटाडोर के बीच पिसी कार, दो की ऑन द स्पॉट मौत

एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agra-Mathura Highway पर बड़ा सड़क हादसा, बस-मेटाडोर के बीच पिसी कार, दो की ऑन द स्पॉट मौत

आगरा: रविवार रात आगरा-मथुरा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब रुनकता क्षेत्र में स्थित हीरालाल प्याऊ कट पर यू-टर्न ले रही एक मेटाडोर के चलते पीछे आ रही कार ने ब्रेक लगाया। उसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। 

बस में करीब 65 यात्री

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि कार मेटाडोर और बस के बीच बुरी तरह पिस गई। कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेटाडोर पलट गई और बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में उस वक्त करीब 60 से 65 यात्री सवार थे।

एक मृतक की हुई पहचान, दूसरा अज्ञात

हादसे में जान गंवाने वालों में एक की पहचान दीपक (36) निवासी कल्याणपुर थाना भोगांव मैनपुरी के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस को दीपक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार शाम लगभग 8 बजे मथुरा की ओर से आ रही एक मेटाडोर यू-टर्न लेने के लिए धीमी हुई। पीछे आ रही कार ने ब्रेक लगाया, लेकिन कार के पीछे चल रही रायबरेली डिपो की रोडवेज बस के चालक ने समय पर ब्रेक नहीं लगाया और कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार मेटाडोर में जा घुसी। बस और मेटाडोर के बीच फंसकर चकनाचूर हो गई।

राहत और बचाव कार्य में लगा एक घंटा

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची। कार के अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद दरवाजे काटकर दोनों शव बाहर निकाले जा सके।

चालक मौके से फरार

हादसे के बाद बस और मेटाडोर के चालक मौके से फरार हो गए। मेटाडोर का चालक हादसे में बाल-बाल बचा, जबकि बस चालक भाग निकला। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि एक शव की पहचान हो चुकी है और जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version