अरुणाचल प्रदेश में प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन के दो उग्रवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले से एनएससीएन (आईएम) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इटानगर: सुरक्षा बलों ने अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले से एनएससीएन (आईएम) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो विद्रोहियों में से एक व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (आईएम) का सक्रिय कार्यकर्ता है।
उन्होंने बताया कि उपलब्ध सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स की खोंसा बटालियन ने लोंगडिंग पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को जिले के चोप गांव से दोनों उग्रवादियों को पकड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें