Uttarakhand: अनियंत्रित वाहन खाई में गिरने से दो की मौत
उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। एसआरडीएफ ने मौके से दो शव बरामद किए हैं, जबकि एक व्यक्ति को घायल दशा में अस्पताल भेजा है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। एसआरडीएफ ने मौके से दो शव बरामद किए हैं, जबकि एक व्यक्ति को घायल दशा में अस्पताल भेजा है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने गुरुवार को बताया कि देर रात्रि रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर बल की टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: रूद्रप्रयाग में कार गहरी खाई में गिरी, मां-बेटी की दर्दनाक मौत
जहां पता चला कि एक टाटा सूमो वाहन संख्या यूके07टीबी2547 घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे। जिसमे एक घायल को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शव वाहन में ही फंसे हुए थे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: नैनीताल में सड़क हादसे में परिवार के दो सदस्यों की मौत, पांच घायल