Gorakhpur Mahotsav: दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का भव्य और शानदार आगाज, इस बार इसलिये खास और अलग है महोत्सव

आज मंगलवार को दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का भव्य और शानदार आगाज हो रहा है। इस बार गोरखपुर महोत्सव बेहद खास और अलग है, पढिये डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2021, 12:41 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: आज मंगलवार से दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का भव्य और शानदार आगाज हो गया है। इस बार कला और संस्कृति के संगम के रूप में गोरखपुर महोत्सव बेहद खास और अलग है। हालांकि महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन दोपहर बाद पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा किया जाना है, लेकिन इसमें भारी संख्या में जनता ने शिरकत करनी शुरू कर दी है।

इस बार गोरखपुर महोत्सव के दोनों दिन खेलों के साथ कृषि मेला, सरस मेला, विज्ञान एवं पुस्तक प्रदर्शनी, गायन-वादन, संगीत-नृत्य, कला-कविता, साहित्य समेत कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गोरखपुर महोत्‍सव इस बार स्‍थानीय कलाकारों को समर्पित है। इस बार यहां बॉलीवुड नाइट का आयोजन नहीं किया गया है। यहां स्थानीय कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया गया है।

इस बार दो दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव का आगाज पूर्वांचल का मिनी जुहू चौपाटी कहे जाने वाले रामगढ़ताल परिक्षेत्र में हो रहा है। इसलिये प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भी यह लोगों को अलग तरीके से आकर्षित करेगा। रामगढ़ताल का खूबसूरत नजारा और दूसरी ओर चंपा देवी पार्क में होने वाले महोत्‍सव में लोककलाकारों की प्रस्‍त‍ुतियां लोगों का मन मोहेंगी। हालांकि इस बार कोविड-19 को देखते हुए 5000 लोगों की ज‍गह 1000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। 

मेले में ब्रज के लोक नृत्य के साथ ही घूमर और पनिहारी नृत्य समेत कई अद्भुत प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। गायिका मैथिली ठाकुर, कथक नृत्‍यांगना माही, लोक गायिका रंजना की भी प्रस्तुति होगी। मेले में किसानों, युवाओं, बच्चों-महिलाओं के लिये खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

गोरखपुर मण्डल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर गोरखपुर महोत्सव समिति के अध्यक्ष हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आज शाम तक गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। 

गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह 13 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस बार कोविड-19 के कारण गोरखपुर महोत्सव का आयोजन केवल दो दिन के लिये किया गया है।

No related posts found.