Site icon Hindi Dynamite News

MP के इटारसी में पटरी से उतरी स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां, मचा हड़कंप

इटारसी (Itarsi) में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) ट्रेन पटरी से उतर गई (train derailed)। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MP के इटारसी में पटरी से उतरी स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां, मचा हड़कंप

मघ्य प्रदेश: इटारसी (Itarsi) में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) ट्रेन पटरी से उतर गई (train derailed)। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। स्थानीय रेलवे अधिकारी (Railway officials) मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। 

इटारसी रेलवे स्टेशन पर शाम को यह हादसा हुआ। मैसूर से रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जानेवाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आ रही थी।

यात्रियों में फैली दहशत 

ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिया गया था और यह धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई जिससे सभी यात्री डर गए। बाद में मालूम चला कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 के बेपटरी होते ही जहां सभी यात्री बाहर आ गए वहीं हादसे के बाद पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। 

राहत-बचाव कार्य जारी

पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल हादसे के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

Exit mobile version