

मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ: मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खरखौदा क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने घोसीपुरा में गोकशी के दो आरोपियों शादाब तथा आफताब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों अभियुक्त जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 450 किलोग्राम मांस, एक तमंचा, मोटरसाइकिल तथा मांस काटने के उपकरण बरामद किए।
No related posts found.