बांग्लादेश में काेयला लदा ट्रक पलटने से 13 श्रमिकों की मौत

बांग्लादेश में कुमिल्ला जिले के चाउद्दाग्राम उपजिला में काेयला लदे ट्रक के पलटने और ईंट-भट्टों के मजदूरों की झोपड़ी से टकराने की वजह से कम से कम 13 श्रमिकों की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 25 January 2019, 3:19 PM IST
google-preferred

ढाका: बंगलादेश में कुमिल्ला जिले के चाउद्दाग्राम उपजिला में बुधवार को काेयला लदे ट्रक के पलटने और ईंट-भट्टों के मजदूरों की झोपड़ी से टकराने की वजह से कम से कम 13 श्रमिकों की मौत हो गयी।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मृतक श्रमिक उपजिला में नारायणपुर गांव स्थित काजी एंड कंपनी ईंट-भट्टा पर काम करते थे। पुलिस के अनुसार इस घटना में 12 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक श्रमिक की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हुई।

चौद्दाग्राम पुलिस थाने के प्रभारी अब्दुल्ला अल महफूज ने बताया कि कोयला लदा ट्रक जिस समय श्रमिकों की झोपड़ी से टकराया, उस समय झोपड़ी में 15 मजदूर सो रहे थे।

Published : 
  • 25 January 2019, 3:19 PM IST

Related News

No related posts found.