बांग्लादेश में काेयला लदा ट्रक पलटने से 13 श्रमिकों की मौत

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश में कुमिल्ला जिले के चाउद्दाग्राम उपजिला में काेयला लदे ट्रक के पलटने और ईंट-भट्टों के मजदूरों की झोपड़ी से टकराने की वजह से कम से कम 13 श्रमिकों की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ढाका: बंगलादेश में कुमिल्ला जिले के चाउद्दाग्राम उपजिला में बुधवार को काेयला लदे ट्रक के पलटने और ईंट-भट्टों के मजदूरों की झोपड़ी से टकराने की वजह से कम से कम 13 श्रमिकों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | ढाका: इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत,कई झुलसे

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मृतक श्रमिक उपजिला में नारायणपुर गांव स्थित काजी एंड कंपनी ईंट-भट्टा पर काम करते थे। पुलिस के अनुसार इस घटना में 12 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक श्रमिक की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हुई।

यह भी पढ़ें | न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर..

चौद्दाग्राम पुलिस थाने के प्रभारी अब्दुल्ला अल महफूज ने बताया कि कोयला लदा ट्रक जिस समय श्रमिकों की झोपड़ी से टकराया, उस समय झोपड़ी में 15 मजदूर सो रहे थे।










संबंधित समाचार