Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur-Prayagraj Highway पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की चपेट में आए 6 वाहन

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास एक बड़ा हादसा हो गया। रसोई गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanpur-Prayagraj Highway पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की चपेट में आए 6 वाहन

फतेहपुर: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार रात 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। रसोई गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा पर खड़े 6 वाहनों से टकरा गया।  

हादसे में 6 लोग घायल  

टक्कर में टोल मैनेजर शारदा प्रसाद समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों में डीसीएम चालक सुरेंद्र कुमार, फतेहाबाद निवासी संजय शर्मा और उनकी पुत्री सानवी भी शामिल हैं। बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी विजय कुमार को भी चोटें आई हैं। डीसीएम चालक को गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।  

ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सबसे पहले डीसीएम में टक्कर मारी। इसके बाद उसने तीन कारों और दो बोलेरो को भी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक टोल बैरियर तोड़ते हुए प्लाजा से जा टकराया।  

पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा  

हादसे के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस देर से पहुंची, जिससे कल्याणपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक रामानंद यादव को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में चालक ने ब्रेक फेल होने की बात कही है। हादसे की वजह से टोल प्लाजा पर करीब 15 मिनट तक जाम लगा रहा।

Exit mobile version