Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Gorakhpur: दो पत्नियों के बीच फंसे पति ने महिला थाने के बाहर पिया कीटनाशक, हालत गंभीर

गोरखपुर के परिवार परामर्श केंद्र के बाहर कांउसलिंग के लिए आए युवक ने कीटनाशक पीकर खुद की जान लेने की कोशिश की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Gorakhpur: दो पत्नियों के बीच फंसे पति ने महिला थाने के बाहर पिया कीटनाशक, हालत गंभीर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां काउंसलिंग से पहले थाने के बाहर युवक ने कीटनाशक पी लिया। इस हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। यह मामला खजनी के एक छोटे गांव एनवां का है। पीड़ित युवक राजन कुमार मौर्य और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। 

महिला थाने के बाहर युवक ने पिया कीटनाशक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर के महिला थाना के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब काउंसलिंग के लिए पहुंचे युवक ने कीटनाशक पीकर अपनी जान लेने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार खजनी के एनवां गांव निवासी राजन कुमार मौर्य और उनकी पत्नी चंदा को आपसी विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था।

पीड़ित की पत्नी ने उस पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। कीटनाशक पीने के बाद युवक को तुरंत पास के अस्पाताल लेकर जाया गया और एमेर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, हालांकि राजन की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

दूसरी शादी का था आरोप

दरअसल, गुरुवार दोपहर 2 बजे दोपहर करीब दो बजे राजन और चंदा महिला थाने में स्थित परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। महिला पुलिसकर्मियों ने काउंसलिंग के लिए दूसरी पत्नी सारिका को भी बुलाने को कहा। तभी राजन ने उसे बुलाने के लिए अपनी जेब से फोन निकाला और उसे थाने में बुलाया।

सारिका को फोन करने के बाद उसने थाने के बाहर गेट के पास चंदा (पहली पत्नी) के सामने कीटनाशक पी लिया। यह देख चंदा घबरा गईं और तुरंत महिला पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी।

हादसे के बाद राजन की दूसरी पत्नी सारिका वहां पहुंच गई और आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अब वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद थाने में मौजूद लोग और पुलिसकर्मी हैरान रह गए।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version