Site icon Hindi Dynamite News

Triple Talaq in Raebareli: सऊदी अरब से बीवी को फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

सऊदी अरब में नौकरी कर रहे एक शौहर का रायबरेली में अपनी बेगम को फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Triple Talaq in Raebareli: सऊदी अरब से बीवी को फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

रायबरेली: सऊदी अरब में नौकरी कर रहे एक शख्स ने अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सना बानो पुत्री मोहम्मद इस्लाम गांव कीठवाँ थाना सलोन ने थाने में तहरीर दी। उसका कहना है कि उसका निकाह मो. जावेद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गांव विकई थाना सलोन के साथ 4 साल पहले हुआ था। शादी के 2 महीने तक सब कुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद पति मो. जावेद  उसके मां-बाप से 2 लाख रुपये और बुलेट गाड़ी की मांग करने लगा।

मायके वालो ने जब दहेज देने से इंकार किया तो उन्होंने पीड़िता के साथ गाली गलौज करके मारपीट की। शादी के बाद मो. जावेद सऊदी अरब चला गया। उसके बाद भी ससुराली उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित करते रहे। साल भर की प्रताड़ना के बाद उसे घर से निकाल दिया गया । 

पीड़ित महिला ने बताया कि 4 साल से मो. जावेद सऊदी अरब में है और उससे फोन से बात करके और मैसेज द्वारा तीन बार तलाक बोल दिया है। उसकी 3 साल की एक बेटी भी है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मो.जावेद, सास कुतबुन निशा, ससुर लाल मोहम्मद, चचेरे ससुर मो. सलीमा, चचेरे ससुर मो. शमी निवासी ग्राम विकई थाना सलोन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

 सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version