महराजगंजः मेन चौक पर स्मारक तिरंगामय, आज से टिक-टिक करने लगी घड़ियों की सूईयां
मेन चौक पर पिछले एक महीने से चल रहा तिरंगा स्मारक का निर्माण कार्य आज पूरा हुआ। अशोक स्तंभ के नीचे चारों दिशाओं में लगी घड़ी की सूईयां आज से टिकटिक करनी भी प्रारंभ कर दी हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
महराजगंजः नगर पालिका द्वारा पिछले एक माह से मेन चौक पर तिरंगा स्मारक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रविवार को दोपहर से अशोक स्तंभ के नीचे लगी चार घड़ियों ने लोगों को टाइम बताना भी शुरू कर दिया है।
यह है खासियत
विदित हो कि स्मारक का निचला हिस्सा हरा, उसके ऊपर सफेद और सबसे ऊपर नारंगी कलर के टाइल्स लगाए गए हैं। इसके बाद चारों दिशाओं में बडी घड़ियां लगाई गई हैं। सबसे ऊपर अशोक स्तंभ है।
यह भी पढ़ें |
मेन चौक पर पहुंची रोटरी क्लब और बच्चों की टीम, जानें मतदान के लिए क्या दिए जरूरी टिप्स