Site icon Hindi Dynamite News

व्यावसायिक वाहनों में बकाया वसूली को लेकर परिवहन विभाग करेगा ये काम

व्यावसायिक वाहनों में बकाया वसूली को लेकर परिवहन विभाग एक नया तरीका अपना लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
व्यावसायिक वाहनों में बकाया वसूली को लेकर परिवहन विभाग करेगा ये काम

बाराबंकी: जनपद में व्यावसायिक वाहनों पर बकाया राजस्व की वसूली को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारियो ने घर-घर दस्तक देना शुरु कर दिया है। मार्च महीने के चलते बकाया राजस्व की वसूली को लेकर आज नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत एआरटीओ कार्यालय प्रधान सहायक रामकिशोर मौर्या, वरिष्ठ सहायक ममता यादव, कनिष्ठ सहायक अंकिता शर्मा समेत अमीनो की टीमो ने घर-घर जाकर दस्तक दी। तथा टैक्स जमा करने हेतु वाहन स्वामियो को प्रेरित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस सम्बन्ध मे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि बकाया राजस्व वसूली को लेकर विभाग द्वारा वाहन स्वामियो हेतु ओटीएस योजना लांच की गई थी। लेकिन बड़े बकायेदारों ने टैक्स जमा करने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी दिलचस्पी न लेने वालो 50 बड़े बकायेदारो के नाम, पता व फोटो को सोशल मीड़िया पर सार्वजनिक किया जा चुका है। एआरटीओ ने आगे बताया कि आज शनिवार को एआरटीओ कर्मचारियो व अमीनो की टीम द्वारा नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत टैक्स बकाएदारों के डोर-टू-डोर जाकर वाहन स्वामियो को बकाया टैक्स जमा करने व विधिक कार्यवाही से बचने हेतु प्रेरित किया गया।

Exit mobile version