Site icon Hindi Dynamite News

Train Accident in UP: फतेहपुर में ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत

यूपी के फतेहपुर में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Train Accident in UP: फतेहपुर में ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में रेलवे लाइन (Railway line) पार कर घर जा रही एक महिला (Women) की ट्रेन (Train) से कटकर मौत (Dead) हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक महिला की पहचान थरियांव थाना क्षेत्र के बरगदिया पुरवा मजरे सनगांव निवासी चंद्रशेखर कोरी की पत्नी माया देवी 52 वर्षीय के रुप में हुई है। 

बैंक से घर वापस आ रही थी महिला
जानकारी के अनुसार महिला दोपहर एक बजे घर से बहरामपुर स्थित बडौदा यूपी बैंक में पैसा निकालने के लिए गई थी। किसी कारणवश बैंक से पैसा न निकलने पर महिला निराश होकर अपने घर लौट रही थी।

महिला रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पैदल पार कर रही थी। तभी ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मृतिका के पास मिले आधार कार्ड के माध्यम परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुच गए। माँ का शव देखकर बेटा श्रवण, बेटी कल्पना देवी, सुधा देवी, शशि देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

पुलिस का बयान 
मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि महिला बैंक में पैसा निकालने गई थी और घर जाते समय हादसा हो गया।

Exit mobile version