ट्राई ने अवांछित कॉल, संदेशों पर 27 मार्च को दूरसंचार कंपनियों की बैठक बुलाई
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 27 मार्च को दूरसंचार कंपनियों के साथ अवांछित वाणिज्यिक संचार (यूसीसी) पर बैठक बुलाई है। नियामक लगातार अवांछित मार्केटिंग कॉल और संदेशों पर रोक लगाने के कदम उठा रहा है।
भारतीय: दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 27 मार्च को दूरसंचार कंपनियों के साथ अवांछित वाणिज्यिक संचार (यूसीसी) पर बैठक बुलाई है। नियामक लगातार अवांछित मार्केटिंग कॉल और संदेशों पर रोक लगाने के कदम उठा रहा है।
ट्राई ने बुधवार को बयान में कहा कि सभी दूरसंचार कंपनियों को वितरित लेजर प्रौद्योगिकी (डीएलटी) मंच के जरिये साथ लाकर यूसीसी के समाधानों का पता लगाना इस दिशा में सकारात्मक कदम होगा।
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल ने कहा आखिरकार कानून व्यवस्था पर बैठक की उपराज्यपाल ने
बयान में कहा गया है, “ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला की अगुवाई में 27 मार्च, 2023 को सभी दूरसंचार कंपनियों के साथ एक बैठक आयोजित की जायेगी। इसमें प्रौद्योगिकी समाधान, विनियमों, निर्देशों और कड़ी निगरानी के जरिये इस समस्या का समाधान करने के लिए एक बहुआयामी रणनीति के तहत यूसीसी ‘डिटेक्ट’ समाधानों के विकास और कार्यान्वयन पर चर्चा की जाएगी।”
नियामक ने कहा कि यूसीसी जनता के लिए असुविधा की एक बड़ी वजह है और इससे लोगों की निजता प्रभावित होती है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
ट्राई ने अवांछित कॉल और संदेशों पर अंकुश के लिए 19 जुलाई, 2018 को दूरसंचार वाणिज्यिक संचार उपभोक्ता प्राथमिकता नियमन, 2018 (टीसीसीसीपीआर) जारी किया था।